डीजे विजय की ओर से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं




- ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस इतनी है कि हम सब हिन्दुस्तानी हैं.गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

अभी तक मर के देखा बेवफा सनम के लिए दुपट्टा भी ना मिला कफ़न के लिए एक बार मरकर देखो वतन के लिए तिरंगा मिलेगा कफ़न के लिए Happy Republic Day 2021  

ना जियो धर्म के नाम पर, ना मरो धर्म के नाम पर, इंसानियत ही है धर्म वतन का, बस जियों वतन के नाम पर Happy Republic Day 2021

मेरे मुल्क की अपनी अलग पहचान है, यहां कोई हिन्दू तो कोई मुसलमान है, इसकी जितनी तारीफ करूं कम है क्यूंकि यह हमारा हिन्दुस्तान है.Happy Republic Day 2021


26 जनवरी 2021 को भारत का 72वां गणतंत्र दिवस है. ये देश का राष्ट्रीय पर्व है, इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजपथ पर खास कार्यक्रम का आयोजन होता है. इंडिया गेट पर परेड (Parade) के साथ देशभर के अलग-अलग राज्यों की झाकियां लोगों में जोश भरती हैं.

Post a Comment

0 Comments